हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर में महिलाओं ने होली के लिए तैयार किए खास प्राकृतिक रंग, लगाई प्रदर्शनी - BDO Rampur On Organic Holi

रामपुर की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने प्राकृतिक सामग्री से होली के रंग तैयार किए (Organic Holi colors Exhibition in rampur) हैं. जिसकी महिलाओं ने रामपुर में एक प्रदर्शनी भी लगाई. प्रदर्शनी का शुभारंभ बीडीओ रामपुर ने (Organic Holi will played in rampur) किया.

Rampur self help groups women
रामपुर में होली रंग प्रदर्शनी

By

Published : Mar 16, 2022, 1:42 PM IST

रामपुर/शिमला:रामपुर बुशहर में अलग पहल करते हुए स्वयं सहायता समूहो से जुड़ी महिलाओं ने होली के लिए खास तौर पर प्राकृतिक रंग तैयार किए है. ग्रामीण विकास अभिकरण के सहयोग से विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए होली के प्राकृतिक रंगों के बिक्री केंद्र भी रामपुर एसबीआई बैक के साथ स्थापित किया गया (Organic Holi will played in rampur) है.

मीडिया से बात करते हुए बीडीओ रामपुर अभिषेक गर्ग ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करते हुए स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने प्राकृतिक तरीके से होली के रंग तैयार किए है. इनके इस्तेमाल से त्वचा पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता (BDO Rampur On Organic Holi) है. क्योंकि इसमें किसी तरह के कोई केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है.

रामपुर में महिलाओं ने होली के लिए खास प्राकृतिक रंग किए तैयार

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि आने वाले समय मे बुशहर में निर्मित इन प्राकृतिक रंगों को सभी आनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध करवाए जाए ताकि महिलाओं की आमदनी में भी इजाफा हो सके. उपमंडल के सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए प्राकृतिक रंग बिक्री के लिए उपलब्ध (Organic Holi colors Exhibition in rampur) है.

वहीं, विभिन्न स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि यह रंग प्राकृतिक पदार्थ अरारोट व फूड पाउडर से मिलाकर तैयार किए गए है. इसमें किसी भी तरह के केमिकल का प्रयोग नहीं हुआ है. लिहाजा इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता (Rampur self help groups women) है. महिलाओं ने कहा कि ये रंग खास तौर पर होली के लिए उनके द्वारा तैयार किए गए.

ये भी पढ़ें: नगर परिषद नाहन व बिजली बोर्ड में टकराव, शहर की जनता को भुगतना पड़ सकता है खमियाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details