रामपुर: हिमाचल प्रदेश में लगातार पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी व बारिश ने रामपुर सर्किल की सड़कें छतिग्रस्त हो गई हैं. बारिश और बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग को करीब 17 करोड़ का नुकसान हुआ है. इन छतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का काम विभाग ने शुरू कर दिया है.
बर्फबारी और बारिश के कारण रामपुर सर्किल की कई सड़कें छतिग्रस्त आपको बता दें कि रामपुर सर्किल में कल्पा, काजा, करछम, रामपुर, कुमारसैन, निरमंड व भावानगर के इलाके आते हैं. पीडब्ल्यूडी के अधिक्षण अभियंता जितेन्द्र सिंह ने बताया कि अन्य वर्ष की अपेक्षा इस साल बर्फबारी और बारिश अधिक होने से विभाग को भारी नुकसान हुआ है जिसमें किन्नौर में सबसे अधिक नुकसान हुआ है.
बर्फबारी और बारिश के कारण रामपुर सर्किल की कई सड़कें छतिग्रस्त उन्होंने कहा कि अभी भी क्षेत्र में कई सड़कें बंद पड़ी हुई हैं जिन्हें बहाल करने के लिए विभाग की टीम लगातार जुटी हुई है. सड़कों को बहाल करने के लिए 10 जेसीबी, 5 डोजर लगाए गए हैं.
गौर रहे कि इसके अलावा अन्य विभागों को भी बर्फबारी के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है. जिसमें सीमा सड़क संगठन, एनएच प्राधिकरण, विद्युत बोर्ड और आईपीएच विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ है. हिम खंड के गिरने से कहीं सड़कों को क्षति पहुंची है तो कहीं सड़क की सुरक्षा दीवारें ढह गई हैं.
बर्फबारी से विद्युत लाइन्स को भी जगह-जगह क्षति पहुंची है. पेयजल लाइन्स भी हिमपात की चपेट में आने से टूट गई हैं, जिसके कारण कई क्षेत्रों में पेयजल किल्लत की समस्याएं पेश आ रही हैं.