रामपुर: शहर व आसपास के क्षेत्र में जुआ खेलते हुए जुआरी लगातार पकड़े जा रहे हैं. जिसको लेकर रामपुर पुलिस ने जुआरियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल रामपुर बुशहर में अंतरराष्ट्रीय लवी मेले के दौरान जुआरी विभिन्न राज्य से रामपुर में जुआ खेलने के लिए पहुंचते थे, लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय लवी मेला सूक्ष्म स्तर पर ही मनाया गया है. जिसको लेकर बाहर से लोगों का आना कम रहा. इसके बावजूद भी स्थानीय लोग जुआ खेल रहे हैं.
वहीं, जानकारी देते हुए डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया कि बीते 1 सप्ताह के अंदर उन्होंने कई स्थानों पर जाकर जुआरियों को जुआ खेलते हुए दबोचा है. जिन से नगद राशि भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि जुआरियों पर नकेल कसने के लिए टीम का गठन किया गया है, जो इन पर कड़ी नजर रखेगी.