रामपुर: उपमंडल रामपुर में पुलिस ने रविवार को तीन व्यक्तियों को 93 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की पहचान केवल राम(35), सृजन भार्गव(28) व अभिषेक(25) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सैंज नाला खेखर के पास नाका लगाया था. नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी में बैठे सृजन भार्गव से 32 ग्राम और केवल राम से 61 ग्राम चिट्टा मिला. डीएसपी रामपुर अभिमन्यु ने मामले की पुष्टि की है.