हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चिट्टे की लत में हिमाचल का युवा! तीन युवक नीरथ से गिरफ्तार - डीएसपी रामपुर

पुलिस ने 49 ग्राम चिट्टे के साथ नीरथ-ननखड़ी पास एनएच पांच पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Rampur Police recovers heroin

By

Published : Oct 14, 2019, 1:20 PM IST

शिमला: पुलिस थाना रामपुर के तहत आने वाले नीरथ-ननखड़ी के पास एनएच पांच पर पुलिस ने 49 ग्राम चिट्टे के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने को शनिवार नीरथ के पास नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर गाड़ी को रोका और तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी में गाड़ी से 49 ग्राम चिट्टा बरामद किया. बता दें कि तीनों युवक दिल्ली से चिट्टे की खेप लेकर जा रहे थे. आरोपियों की पहचान गणेश चंद (30) जिला कुल्लू, भूपेंद्र (32) निवासी शिमला और विनोद(24) निवासी शिमला के रूप में हुई है.

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने 49 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को दबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details