हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रामपुर MC क्षेत्र 5 दिसंबर तक कंटेनमेंट जोन घोषित, बाजार रहेगा बंद

कोरोना वायरस के केस सामने आने के बाद रामपुर नगर परिषद को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रामपुर बाजार बंद रहेगा. बता दें कि रामपुर बाजार में लगातार कराना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने इस कड़ी को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया है.

rampur corona virus update
rampur corona virus update

By

Published : Nov 30, 2020, 5:33 PM IST

रामपुरःराजधानी शिमला के उपमंडल रामपुर में लगातार कोरोना मामले सामने आने के बाद एक बार फिर रामपुर बाजार को बंद कर दिया गया है. 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक रामपुर बाजार बंद रहेगा और रामपुर नगर परिषद को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

रामपुर में लगातार आ रहे कोरोना के मामले

बता दें कि रामपुर बाजार में लगातार कराना के मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए प्रशासन ने इस कड़ी को तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया है. बता दें कि बीते रविवार को रामपुर प्रशासन ने बाजार के दुकानदारों और अन्य कामगारों के कोविड-19 टेस्ट किए थे, जिसमें रामपुर में 39 मामले सामने आए थे. वहीं, कुछ के सैंपल शिमला भी भेजे गए हैं. उनमें भी कई व्यपारियो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

रामपुर में कई दुकानें सील

ऐसे में कई दुकानें भी सील हो चुकी हैं. इसको देखते हुए रामपुर प्रशासन ने रामपुर बाजार को अगले 5 दिसंबर तक के लिए पूरी तरह से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं, इसके साथ लोगों की आवाजाही पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है.

रामपुर में कोरोना का कहर

एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर मंडल में 53 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने रामपुर नगर परिषद एरिया को सोमवार शाम 9 बजे से लेकर 5 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.

कंटेनमेंट जोन में घूमने पर पाबंदी

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम हिम सुरक्षा अभियान के तहत पूरे रामपुर एमसी एरिया की स्क्रीनिंग करेगी. प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन में घूमने की पूरी तरह से पाबंदी लगाई है. प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही वे घर से बाहर आ सकते हैं. रामपुर प्रशासन ने सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर कैबिनेट मीटिंग में हो सकता है फैसला, कोरोना संक्रमण रोकने पर भी फैसला संभव

ये भी पढ़ें-कुल्लू: ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में नीली भेड़ की मौजूदगी के साक्ष्य मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details