हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कार्यक्रम में सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रही भाजपा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खाली हाथ लौटीं वापस: नंदलाल - Former Himachal CM Virbhadra Singh

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले कांग्रेस प्रदेश में पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गई है. रामपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कार्यक्रम पर कांग्रेस ने सरकारी पैसे के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. रामपुर से कांग्रेस विधायक नंदलाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में शिरकत करके खाली हाथ वापस लौट गई, हिमाचल को उन्होंने कुछ भी नहीं दिया. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी का दौरा फ्लॉप रहा.

Rampur Congress MLA Nandlal on bjp
रामपुर से कांग्रेस विधायक नंदलाल का बीजेपी पर आरोप.

By

Published : Sep 18, 2022, 9:19 AM IST

रामपुर: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के हिमाचल दौरे पर सियासत तेज हो गई है. रामपुर से कांग्रेस विधायक नंदलाल (Rampur Congress MLA Nandlal) ने बताया केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हिमाचल प्रदेश के लिए तो क्या रामपुर के लिए भी कोई घोषणा नहीं की और खाली हाथ वापस (Smriti Irani visit rampur) लौट गई. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकारी पैसों का दुरुपयोग कर रही है. सरकारी पैसों के बल पर सब जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जहां एक और विकास कार्य किए जाने थे उन पैसों से विभिन्न स्थानों पर जाकर कार्यक्रमों का आयोजन (Nandlal accuses Union Minister Smriti Irani program) किया जा रहा है.

नंदलाल ने कहा कि यदि पार्टी के पैसों से इस तरह के कार्यक्रम होते तो वह सवाल नहीं उठाते, लेकिन जनता के टैक्स के पैसे से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. रामपुर में विकास कार्य (development work in rampur) कई सालों से बंद पड़े हुए हैं, जो पैसे विकास कार्य के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Himachal CM Virbhadra Singh) द्वारा स्वीकृत किए गए थे उनका ही उपयोग किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार रामपुर (Rampur Congress MLA Nandlal on bjp Government) के लिए कोई भी विशेष कार्य नहीं कर रही है. आज रामपुर में जो भी भवन निर्माण के कार्य चल रहे हैं जिनमें ट्रामा सेंटर, स्पोर्ट्स हॉस्टल, ननखड़ी डिग्री कॉलेज, कोटला में डिग्री कॉलेज का कार्य अधर में लटके हुए हैं. यह सब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को रामपुर में आकर महंगाई को कम करने के लिए या फिर विशेष क्षेत्र के लोगों को कुछ न कुछ घोषणा करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने महिलाओं को वह आम जनता को कुछ भी नहीं दिया.

वहीं, इस दौरान जिला अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया आज महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. बेरोजगार युवाओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन भाजपा सरकार अपने कार्यक्रमों में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में करोड़ों का खर्च हो रहा है, जिससे सरकारी विभागों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. क्षेत्र में विकास कार्य ठप हैं, लेकिन भाजपा सरकारी मशीनरी व सरकारी पैसों का दुरुपयोग करने में जुटी है. उन्होंने कहा कि लगातार सेब के दाम गिरने से बागवान परेशान हैं. इस समय सरकार को जनता पर ध्यान देना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार अपने कार्यक्रमों में व्यस्त है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में स्मृति ईरानी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे, रामपुर में गो बैक के नारे भी लगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details