रामपुर बुशहर:हिमाचल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो (Himachal assembly election Date) गया है. ऐसे में राजनीतिक दल भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. वहीं, अगर हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर विधानसभा सीट की अगर बात करें तो इस सीट का इतिहास काफी खास है. यहां कमल अभी तक एक बार भी नहीं खिल पाया है. रामपुर बुशहर विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सीट में शामिल है. इस सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है. यहां 2017 के विधानसभा चुनाव (himachal assembly election 2017) में कांग्रेस के नंद लाल (Nand lal) को जीत हासिल हुई थी, जबकि बीजेपी के प्रेम सिंह (prem singh) दूसरे स्थान पर थे. इस दौरान कांग्रेस के नंद लाल को 48.2 प्रतिशत वोट और बीजेपी के प्रेम सिंह को 40.7 प्रतिशत वोट मिले थे. अब देखना ये होगा कि 2022 में रामपुर बुशहर सीट की दावेदारी किसके हाथ आएगी.
कब कौन जीता: इस सीट पर 1972 में (Rampur Assembly Seat) कांग्रेस के नेक राम नेगी, 1977 में जेएनपी के निन्जू राम, 1982 में कांग्रेस के सिंघी राम, 1985 में एक बार कांग्रेस से नेक राम नेगी और 1990, 1993, 1998 और 2003 तक लगातार कांग्रेस के सिंघी राम का ही कब्जा रहा. इसके बाद 2007 में कांग्रेस के नंद लाल, 2012 में कांग्रेस के नंद लाल, और 2017 में एक बार फिर कांग्रेस के नंद लाल को यहां से जीत हासिल हुई.