शिमला: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर अपने इस्तीफे पर अडिग (Ramlal Thakur resignation) हैं. बीते दिनों बिलापसुर में रामलाल ठाकुर ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. वहीं सोमवार को शिमला पहुंच कर रामलाल ठाकुर ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को निशाने (Ramlal Thakur on Himachal congress) पर लेते हुए कांग्रेस पार्टी के अंदर गुटबाजी को हावी करार दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के उदयपुर चिंतन शिविर में जो संकल्प पारित किए गए थे, उसकी कांग्रेस पार्टी कहीं भी पालना नहीं कर रही है.
उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में एक व्यक्ति एक पद की बात हुई थी. लेकिन पार्टी के अंदर उसे लागू नहीं किया जा रहा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि वे एक मिनट के लिए भी पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहते हैं. उन्होंने पार्टी हाईकमान को इस्तीफा भेजा है. रामलाल ठाकुर ने कहा कि हिमाचल कांग्रेस गुटबाजी बहुत ज्यादा हावी (Himachal congress conflict) हो चुकी है. अपने-अपने चहेतों को रेवड़ियों की तरह पद बांटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पद देने से पहले व्यक्ति के बैकग्राउंड के बारे में छानबीन की जानी चाहिए.