शिमला: कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा (Ramlal Markanda on Aam aadmi party) ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी बाय डिफॉल्ट आई है. हिमाचल में इसका कोई असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की बात करें, तो मोहल्ला क्लीनिक का आम आदमी पार्टी ने खूब प्रचार-प्रसार किया. लेकिन वर्तमान समय में उनकी हालत बेहद दयनीय है. इसके अलावा मुफ्त बिजली पानी की बात भी आम आदमी पार्टी द्वारा की गई, लेकिन इसका लाभ केवल बेहद गरीब तबके तक ही सीमित रह गया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी का कोई प्रभाव नहीं होगा. केवल छुटपुट लोग ही अरविंद केजरीवाल की मंडी रैली में पहुंचेंगे. हिमाचल में आम आदमी पार्टी की बढ़ती सदस्यता पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडा ने कहा कि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है और यहां स्वाभिमानी लोग रहते हैं. अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में गरीबी इतनी अधिक नहीं है. लोग अपने खेतों में कमा कर खाते हैं. इसलिए आम आदमी पार्टी का एजेंडा यहां काम नहीं आएगा.
उन्होंने कहा कि करीब 15 दिन हो गए पंजाब में सरकार बने हुए, लेकिन अभी भी कोई लोकप्रिय फैसला नहीं लिया गया है. यह पार्टी केवल घोषणाओं के दम पर ही आगे बढ़ती है. हिमाचल में अभी तक आम आदमी पार्टी को कोई आधार वाला नेता नहीं मिल पाया है, जिसके साथ जनता हो. केवल छुटपुट नेताओं के सहारे ही आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party in Himachal Pradesh) इन चुनावों में उतर रही है.