हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रमेश धवाला का जयराम सरकार पर निशाना, कहा- संगठन और सरकार में तालमेल बहुत जरूरी - रमेश धवाला

एक बार फिर योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश धवाला ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. रमेश धवाला ने कहा कि संगठन और सरकार में तालमेल बहुत जरूरी है लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा है.

रमेश धवाला

By

Published : Aug 2, 2019, 11:23 PM IST

शिमला: योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश धवाला ने एक बार फिर जय राम सरकार पर निशाना साधा है. रमेश धवाला ने कहा कि मैं जानता हूं कि तार कहां से हिल रही है.

रमेश धवाला ने कहा कि संगठन और सरकार में तालमेल बहुत जरूरी है लेकिन यहां ऐसा नहीं हो रहा. संगठन के कुछ लोग दरार पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. धवाला ने कहा कि मेरी किसी के प्रति कोई नाराजगी नहीं है जो भी बात थी वो मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष रख दी है.

रमेश धवाला

मुख्यमंत्री ने मुझे समस्या के हल करने का आश्वासन दिया है, इसलिए अब मुझे किसी से शिकायत नहीं है. धवाला ने कहा कि कुछ लोग जातियों के आधार पर राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे पता है कि इनके पीछे कौन है.

धवाला ने कहा कि मंत्री बनना या न बनना किस्मत की बात है. अगर मेरी किस्मत में मंत्री बनना हुआ तो मुझे कोई नहीं रोक सकता. धवाला में कहा कि मैं 20 साल से राजनीति में हूं छोटे-मोटे झगड़े होते रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details