हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Jan Jagran Abhiyan: महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ शिमला में कांग्रेस की जागरूकता रैली, सरकार पर लगाए ये आरोप

हिमाचल कांग्रेस इन दिनों प्रदेशभर में जनजागरण अभियान (Himachal Congress Jan Jagran Abhiyan) चलाए हुए है. इस अभियान के माध्यम से कांग्रेस जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों से लोगों को अवगत करवा रही है. इसी अभियान को गति देते हुए शिमला में भी जनजागरण रैली निकाली (Congress rally in Shimla) गई. इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए (Himachal Congress accuses BJP) भाजपा को जनविरोधी सरकार करार दिया.

Himachal Congress Jan Jagran Abhiyan
हिमाचल कांग्रेस जनजागरण अभियान

By

Published : Dec 4, 2021, 2:17 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 7:20 PM IST

शिमला:उपचुनावों में मिली जीत के बाद कांग्रेस एक्शन मोड पर है और महंगाई बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश भर में कांग्रेस ने जनजागरण अभियान (Himachal Congress Jan Jagran Abhiyan) शुरू किया है. इस अभियान के तहत हर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता रैली निकाल रहे हैं. यहां तक खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress state president Kuldeep Rathore) मैदान में उतरे हैं और अभियान को सफल बनाने में जुटे हैं.

इसी के तहत से शनिवार को शिमला शहरी विधानसभा में कांग्रेस ने पार्टी कार्यालय राजीव भवन (Congress Office Rajiv Bhawan Shimla) से लोअर बाजार होते हुए चौड़ा मैदान तक रैली (Congress rally in Shimla) निकाली. रैली के दौरान केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जम कर नारेबाजी भी की.

वीडियो.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि कांग्रेस ने जनजागरण अभियान (Himachal Congress Jan Jagran Abhiyan) शुरू किया है. जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर बीजेपी सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता को अवगत करवा रहे हैं. राठौर ने कहा कि देश में महंगाई आसमान छू रही है. देश के युवा बेरोजगार बैठे हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार को जनता की समस्याओं से कोई मतलब ही नहीं है.

राठौर ने कहा कि कांग्रेस विपक्ष होने के नाते अपने दायित्व को पूरी तरह निभा रही है. कांग्रेस द्वारा जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश की जनता को अवगत करवाया जा सके. राठौर ने आरोप लगाया कि (Himachal Congress targets BJP) भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने (Himachal Congress accuses BJP) का काम कर रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह कांग्रेस ने इन उपचुनावों में भाजपा को कड़ी शिकस्त दी है. उसी तरह आगामी विधानसभा चुनावों में (Himachal assembly election 2022) भी कांग्रेस बहुमत के साथ जीतेगी और भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.

ये भी पढ़ें : SHIMLA SUICIDE CASE: जंगल में घायल अवस्था में मिली स्कूली छात्रा, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Dec 5, 2021, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details