हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

28 को शिमला आएंगे राकेश टिकैत, बागवानों की समस्याओं पर करेंगे मंथन - किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत

किसानों-बागवानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर मंथन करने भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत शिमला आ रहे हैं. टिकैत 28 अगस्त को शिमला पहुंचेंगे और किसानों व बागवानों की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे शिमला प्रेस क्लब में एक पत्रकारा वार्ता को भी संबोधित करेंगे.

rakesh tikait news, राकेश टिकैत न्यूज
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 9:13 PM IST

शिमला: प्रदेश में इन दिनों जहां एक तरफ सेब बागवान सेब के दामों में एकाएक आई भारी गिरावट के कारण परेशान हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में करोड़ों की सब्सिडी हासिल कर खोले गए कोल्ड स्टोरों में भी मनमाने दामों ने बागवानों की नींद हराम कर रखी है.

किसानों-बागवानों की विभिन्न मांगों व समस्याओं पर मंथन करने भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता राकेश टिकैत शिमला आ रहे हैं. टिकैत 28 अगस्त को शिमला पहुंचेंगे और किसानों व बागवानों की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे शिमला प्रेस क्लब में एक पत्रकारा वार्ता को भी संबोधित करेंगे.

यह जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer's Union) (टिकैत) के सोशल मीडिया व आईटी सेल के राज्य प्रभारी महबूब अली ने बताया कि 28 अगस्त को चंडीगढ़ से शिमला आते हुए राकेश टिकैत कंडाघाट में स्थानीय किसानों के साथ करोल दरशश कैफे में चायपान करेंगे व उनकी समस्याओं व मांगों पर भी चर्चा करेंगे.

फोटो.

इसके बाद वे शिमला आकर एक पत्रकारवार्ता को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद वे विभिन्न किसान और बागवान संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि किसान बीते करीब 8 महीने से दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे हुए हैं.

किसान आंदोलन का मुख्य चेहरा और किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत विभिन्न राज्यों में जाकर किसानों को एकजुट करने का भी काम कर रहे हैं. बीते दिनों ही हिमाचल प्रदेश किसान यूनियन के अध्यक्ष अनेंद्र सिंह नॉटी नो वोट फॉर बीजेपी अभियान की भी घोषणा की है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की एप्पल मार्केट को झटका, इन कारणों से गिरे सेब के दाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details