शिमलाः कोटखाई गुड़िया हत्या और दुष्कर्म मामले में दोबारा से परिजनों ने सीबीआई जांच पर सवाल खड़े कर दिये हैं. साथ ही साथ सरकार से दोबारा मामले की जांच की मांग की जा रही है लेकिन सरकार इस मामले पर अभी तक कोई फैसला नहीं ले पा रही है.
वहीं शुक्रवार को विधानसभा बजट सत्र में गुड़िया मामला गुंजा. माकपा विधायक राकेश सिंघा ने सदन में इस मामले को उठाया और दोबारा जांच की मांग भी की. राकेश सिंघा ने कहा कि गुड़िया के माता- पिता सीबीआई जांच से खुश नहीं है. लेकिन सरकार गुड़िया मामले पर क्यों जांच नहीं करवा रही है और सरकार की क्या मजबूरी है ये भी समझ नहीं आ रहा है.
सिंघा ने कहा कि कोर्ट में फॉरेंसिक रिपोर्ट में भी ये खुलासा हुआ है कि गुड़िया हत्या मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हैं. ऐसे कौन से प्रभावशाली लोग शामिल हैं जिन पर न तो वर्तमान सरकार कर पा रही है और ना ही पूर्व सरकार कार्रवाई कर पाई है.
जब गुड़िया के परिजन जांच से संतुष्ट नहीं हैं तो सरकार अपने आप दोबारा जांच करवा सकती है. इसके लिए सरकार को कोर्ट ने अनुमति लेने की जरूरत तक नहीं है. उन्होंने सदन में इस मामले की रिइन्वेस्टिगेशन करने की मांग की ताकि गुड़िया के असली गुनहगारों को सजा मिल सके.
ये भी पढ़ें:अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद