शिमला:राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति पद से हटाने की कोशिश की थी. कांग्रेस ने उन्हें कुलपति रहते हुए कई तरह से परेशान किया. यहां तक कि (MP Doctor Sikander on congress) तमाम कसौटियों पर खरा उतरने के बावजूद उनके खिलाफ आधार हीन मामले उछाले गए और अदालती कार्यवाही तक घसीटा गया. डॉ. सिकंदर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने उनके खिलाफ राज्य के महाधिवक्ता तक को मैदान में उतार दिया था. सांसद ने कहा कि उन्होंने एचपी यूनिवर्सिटी में वीरभद्र सिंह चेयर की स्थापना के लिए काम किया लेकिन कांग्रेस ने इस काम के लिए कोई सहयोग नहीं.
सिकंदर कुमार शनिवार को शिमला के गेयटी थिएटर में आयोजित एक समारोह में भाग ले रहे थे. यह कार्यक्रम भाजपा शिमला (शहरी और ग्रामीण) द्वारा आयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटने की राजनीति करती है. कांग्रेस पार्टी ने फूट डालो, राज करो की नीति पर काम किया है. जबकि भाजपा ने हमेशा देश को एकजुट रखने की कोशिशें की है. कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद ने कहा कि देश भर में केवल भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां योग्यता का सम्मान किया जाता है.
भाजपा में बिना किसी की पैरवी के कोई भी योग्य व्यक्ति सम्मान जनक पद प्राप्त (Himachal Pradesh University) कर सकता है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के लिए चयनित किए जाने पर उन्हें एक बारगी विश्वास नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने यह फैसला लिया और वे इस जिम्मेदारी पर खरा उतरेंगे. भाजपा की तारीफ के पुल बांधते हुए डॉ. सिकंदर कुमार ने कहा कि यह केवल इसी पार्टी में संभव है कि एक चाय बेचने वाला पीएम बन सकता है और एक मिस्त्री के परिवार में पैदा होने वाला बेटा सीएम बन सकता है.
उन्होंने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं और अपने संगठन के आदेशों का पालन करते हैं. यह केवल भाजपा में ही संभव है कि कोई व्यक्ति पद के लिए पैरवी किए बिना नेता और राज्यसभा का सदस्य बन सकता है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार एक व्यक्ति अनुसूचित जाति वर्ग और एक कुलपति को राज्यसभा सदस्य बने हैं. यह ऐतिहासिक है. सिकंदर ने कहा कि भाजपा एक अलग पार्टी हैं और एक ऐसे व्यक्ति को देखती है जो काम करता है. यह भाजपा में ही संभव है कि एक चाय बेचने वाला भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है, एक मिस्त्री का बेटा हिमाचल का मुख्यमंत्री बन सकता है और एक किसान का बेटा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटो और राज करो की नीति पर चलती है. कांग्रेस ने हमेशा जाति और धर्म के आधार पर हिमाचल और भारत को विभाजित किया है. भाजपा ने हमेशा सामाजिक समरसता के लिए काम किया है, भाजपा ने हमेशा अखंड भारत के लिए काम किया है. डॉ. सिकंदर ने कहा कि आज केंद्र सरकार ने भारत में एससी को अधिकार दिया है इस वर्ग से भारत में 12 कैबिनेट मंत्री हैं और हिमाचल के तो राज्यपाल भी एससी समुदाय से हैं. कांग्रेस केवल प्रतिशोध की राजनीति में विश्वास करती है.
कांग्रेस ने कभी भी डॉ. भीम राव अंबेडकर का सम्मान नहीं किया, यह भाजपा थी जिसने उन्हें भारत रत्न दिया. कांग्रेस ने हमेशा डॉ. भीम राव अंबेडकर का अपमानित किया है. भाजपा ने हमें संविधान दिवस और भीम राव के पंचतीर्थ दिया. भाजपा के इस आयोजन में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज, मेयर सत्या कौंडल और कैलाश फेडरेशन के अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मेहता भी शामिल रहे.
ये भी पढे़ं-पीएम मोदी से मिलेंगे हिमाचल के सभी सांसद, राज्य के लंबित प्रोजेक्ट करवाएंगे क्लियर: सिकंदर कुमार