शिमला: मशहूर कॉमेडियन और जाने-माने अभिनेता राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में बुधवार को निधन (Raju Srivastav Death) हो गया. राजू श्रीवास्तव के निधन से पूरा देश सदमे में हैं. राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
सीएम जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'सबको हंसाने वाला आज सबको रुला गया। प्रसिद्ध कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। फ़िल्म जगत के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकग्रस्त परिवारजनों तथा प्रशंसकों को संबल प्रदान करें।'
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्विटर पर लिखा कि, 'सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार सुनकर नि:शब्द हूँ। राजू श्रीवास्तव जी ने हास्य कला की दुनिया में अपनी एक अलग छाप छोड़ी।शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिजनों एवं प्रशंसको के साथ है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।'