बिलासपुरः किसान भवन में रविवार को हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ के राज्य स्तरीय चुनाव पूर्व राज्य अध्यक्ष प्रेम अमरेट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. सर्वसम्मति से बिलासपुर जिला के जिलाध्यक्ष रहे राजीव कुमार शर्मा को प्रदेश की कमान सौंपी गई है. कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए कनिष्ठ अभियंताओं ने भाग लिया.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी में सोलन जिला से संबंध रखने वाले जे.एल. कांटा को महासचिव बनाया गया है. जबकि हमीरपुर के विजय कुमार धीमान को अतिरिक्त महासचिव बनाया गया है. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर पुरुषोत्तम पराशर कांगड़ा, कुलदीप शर्मा मंडी, भीमसेन नेगी किन्नौर तथा रजनीश ऊना को शामिल किया गया. शिमला के राजीव चौहान को वित्त सचिव की कमान सौंपी गई है.