शिमला:हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने रविवार को (Rajendra Vishwanath Arlekar in Delhi) नई दिल्ली में यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया वाईएचएआई की राष्ट्रीय परिषद् की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वाईएचएआई एक वैश्विक युवा संगठन है. उन्होंने कहा (Youth Hostels Association of India) कि भारत एक युवा राष्ट्र है और यह हमारा कर्तव्य बनता है कि युवाओं की ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से करें.
इस अवसर पर उन्हे सर्वसम्मति से (Youth Hostels Association meeting Delhi) एसोसिएशन का अध्यक्ष भी चुना गया. जिसके लिए उन्होंने देश के विभिन्न भागों से आए वाईएचएआई के सदस्यों द्वारा उन पर विश्वास व्यक्त करने के लिए सभी का आभार व्यक्त भी किया. उन्होंने कहा कि निर्विरोध चुने जाने पर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रीय संगठन का 11 वर्षों से नेतृत्व करने के लिए वाईएचएआई के निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शफी पंडित की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सभी बाधाओं के बावजूद एसोसिएशन का मार्गदर्शन किया.
होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और हिमाचल के राज्यपाल ने कहा कि गोवा के वन मंत्री (Forest Minister of Goa) रहते हुए उन्होंने गोवा में एक पक्षी महोत्सव का आयोजन किया था. उन्होंने यह जानकारी भी प्राप्त हुई थी कि वाईएचएआई द्वारा प्रकृति और पर्यावरण से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. उन्होंने वाईएचएआई द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजनों के लिए सराहना करते हुए कहा कि उन्हें पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रमों का भी आयोजन करना चाहिए. उन्होंने नए पदाधिकारियों से अनछुए क्षेत्रों में नए कार्यक्रम संचालित करने का आग्रह किया.