हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में झमाझम बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत पूरे राज्य में बीती (Rain In Himachal Pradesh) रात से बारिश हो रही है, वहीं, चोटियों पर बर्फबारी हो रही है. हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है.

Rain In Himachal Pradesh
हिमाचल में मौसम

By

Published : Oct 11, 2022, 4:10 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश के सभी इलाकों में बारिश हो रही है. लाहौल स्पीति के लोसर में ताजा बर्फबारी हुई है. कांगड़ा की धौलाधार की पहाड़ियां भी अक्टूबर माह में ही बर्फबारी से सफेद हो गई हैं. बर्फबारी से कोक्सर-लोसर-काजा राजमार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

समूचे हिमाचल में हो रही बारिश व ऊंची चोटियों में बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है. बात अगर हिमाचल की राजधानी शिमला की करें तो यहां भी मंगलवार सुबह से ही बारिश (Rain In Himachal Pradesh) का दौर जारी है. जिससे तापमान में काफी कमी आई है. प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा आगामी दो दिन भी बारिश का दौर जारी रहेगा.

वीडियो.

मौसम विभाग शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया की हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा व कांगड़ा की धौलाधार की चोटियों में बर्फबारी हुई है. हिमाचल में बर्फबारी व बारिश से तापमान में काफी गिरावट आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान तापमान तीन से चार डिग्री तक गिरे हैं. सबसे कम तापमान केलांग का 3.0 डिग्री सेल्सियस रहा है. शिमला का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री रहा. उन्होंने बताया की पश्चिमी विक्षोभ का असर आज तक ही है. कल से मौसम साफ होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:एक क्लिक में देखें हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद का खूबसूरत नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details