शिमला: राजधानी शिमला में वीरवार को जमकर बारिश हुई. दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और करीब दो घंटे तक बारिश होती रही. भारी बारिश के चलते संजौली से आइजीएमसी सड़क मार्ग पर चौक के साथ ही लैंडस्लाइड की घटना (Landslide on Sanjauli IGMC road) भी सामने आई है. करीब शाम 6:30 बजे पहाड़ी से बड़े- बड़े पत्थर नीचे सड़क पर आ गिरे. जिससे कुछ देर तक यातायात ठप रहा. गनीमत ये रही कि इस घटना के कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ.
हालांकि इस सड़क पर वाहनों और लोगों की काफी ज्यादा आवजाही होती है, लेकिन जब पत्थर गिरे उस समय कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था. वहीं, भूस्खलन के बाद प्रशासन द्वारा तुरंत सड़क से हटा कर एक तरफ से वाहनों की आवजाही शुरू की गई है. अभी भी पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ. इसके अलावा दो बड़े-बड़े पेड़ भी गिरने की कगार पर हैं. यदि ये पेड़ गिरते हैं तो सड़क के साथ ढाबों को भी नुकसान हो सकता है. बता दें कि इस सड़क को स्मार्ट सिटी के तहत चौड़ा करने का काम चल रहा है, जिसके चलते पहाड़ी से पत्थर नीचे आ गिरे.