शिमला:प्रदेश में मौसम का मिजाज सुबह से बदल गया है. राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही और धुंध छा (Visibility very low in Himachal) गई है. शिमला में धुंध के चलते विजिबिलिटी काफी कम हो गई. शिमला की बात की जाए तो झमाझम बारिश का दौर शुरू हो चुका और इससे तापमान में भी गिरावट आई है.
कई जिलों में येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने शिमला के अलावा कांगड़ा, सोलन ,मंडी, और हमीरपुर के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. ऐसे में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज हवाओ के चलते की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने 1 जुलाई तक कई देशों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. वहीं, मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आज ही मानसून के आगाज की प्रदेश में संभावना जताई गई थी, लेकिन शाम तक इस बारे में साफ हो पाएगा कि मानसून पहुंचा की नहीं.
एक जुलाई तक बारिश का दौर:मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर आज येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. इस दौरान धुंध के लिए रहने से विजिबिलिटी भी काफी कम रहेगी. वाहन चालकों को एहतियात बरतने की जरूरत रहेगी.उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा.
शिमला पुलिस की वाहन चालकों को सलाह:वहीं, शिमला में बारिश और धुंध के चलते पुलिस विभाग ने भी वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. कुफरी से ढली उतराई की तरफ गाड़ी धीरे- चलाने की बात कही है. एसपी शिमला डॉ .मोनिका ने बताया कि बरसात का मौसम शुरू हो गया और सुबह से ही बारिश हो रही है. धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम होने के चलते वाहन धीरे चलाने की सलाह दी गई है,ताकि हादसों से बचा जा सके.