शिमला:हिमाचल प्रदेश में आगामी 4 दिन मौसम खराब रहने वाला है. प्रदेश में पश्चिमी (WEATHER OF SHIMLA) विक्षोभ सक्रिय हुआ हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आगामी दो दिन भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला में भारी ओलावृष्टि भी हो सकती है.
बता दें कि रविवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है. राजधानी शिमला में रविवार को सुबह से मौसम साफ बना हुआ है. हवाएं चलने से यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है, जबकि मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल हैं. ऊना में तापमान 43 डिग्री पार कर गया है. इसके अलावा नाहन, चंबा, मंडी, हमीरपुर (rain in hamirpu), बिलासपुर में भी 35 डिग्री, जबकि कांगड़ा में 40 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, आगामी दिनों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.