शिमला: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही (fresh snowfall in shimla) है. शिमला की बात की जाए तो वहां अभी तक करीब दो इंच तक बर्फ गिर चुकी है और अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.
बता दें मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज वीरवार (rain and snowfall in Himachal) को शिमला, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. बर्फबारी के चलते शिमला के ऊपरी हिस्से यातयात के लिए ठप हो गए है. कुफरी और नारकंडा में जम कर बर्फबारी हो रही है. शिमला शहर में भी लक्कड़ बाजार और संजौली सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है और पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है.
आइजीएमसी अस्पताल जाने वाले सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. बर्फ की वजह से आइजीएमसी के समीप सड़क गाड़ियां स्किट होने से जाम लगा रहा. पंजाब की एक गाड़ी बीच सड़क में खड़ी हो गई. जिले वहां मौजूद लोगों ने धक्का देकर निकाला. वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडवाजरी जारी की है और लोगों से जरूरी काम होने पर ही सफर करने की अपील की है. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि बर्फबारी के चलते कुफरी नारकंडा खड़ा पत्थर सड़क यातायात के लिए बंद कर दी है. बर्फ के चलते सड़कों पर फिसलन ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में फिलहाल लोग सफर करने से गुरेज करें.