हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू, बर्फ की सफेद चादर से ढकी पहाड़ों की रानी शिमला

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी (rain and snowfall in Himachal) का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसके बाद हिमाचल के पहाड़ी हिस्सों में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया (fresh snowfall in shimla) है.

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू.
हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू.

By

Published : Feb 3, 2022, 11:27 AM IST

Updated : Feb 3, 2022, 12:14 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों पर एक बार फिर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में वीरवार सुबह से ही बर्फबारी हो रही (fresh snowfall in shimla) है. शिमला की बात की जाए तो वहां अभी तक करीब दो इंच तक बर्फ गिर चुकी है और अभी भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है.

बता दें मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से आज वीरवार (rain and snowfall in Himachal) को शिमला, चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू में भारी बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. बर्फबारी के चलते शिमला के ऊपरी हिस्से यातयात के लिए ठप हो गए है. कुफरी और नारकंडा में जम कर बर्फबारी हो रही है. शिमला शहर में भी लक्कड़ बाजार और संजौली सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. बर्फबारी होने से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है और पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में आ गया है.

हिमाचल में बर्फबारी का दौर शुरू.

आइजीएमसी अस्पताल जाने वाले सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है. बर्फ की वजह से आइजीएमसी के समीप सड़क गाड़ियां स्किट होने से जाम लगा रहा. पंजाब की एक गाड़ी बीच सड़क में खड़ी हो गई. जिले वहां मौजूद लोगों ने धक्का देकर निकाला. वहीं जिला प्रशासन की ओर से एडवाजरी जारी की है और लोगों से जरूरी काम होने पर ही सफर करने की अपील की है. शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि बर्फबारी के चलते कुफरी नारकंडा खड़ा पत्थर सड़क यातायात के लिए बंद कर दी है. बर्फ के चलते सड़कों पर फिसलन ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में फिलहाल लोग सफर करने से गुरेज करें.

रिज पर पर्यटक कर रहे मस्ती- राजधानी शिमला में सुबह से बर्फबारी हो रही है और शिमला का ऊपरी इलाका बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया है. बर्फबारी होता देख पर्यटक भी काफी खुश नजर आ रहे है. रिज मैदान पर मस्ती करते नजर आए. पर्यटक इन हसीन लम्हों को कैमरे में कैद कर रहे है.

वहीं, कुल्लू जिले के निचले इलाकों में बुधवार की रात से ही बारिश का दौर जारी है. वहीं, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. पर्यटन नगरी मनाली के साथ-साथ पतलीकुहल तक बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी को देखते हुए सैलानियों को नेहरु कुंड से आगे जाने पर रोक लगा दी गई है. सोलंगनाला, धुंधी व अटल टनल, कोठी में भी जमकर बर्फबारी हो रही है. उपमंडल बंजार का जलोड़ी दर्रा एक बार फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आज वीरवार सुबह से हिमाचल के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो (himachal weather update) रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की आशंका है. वहीं उन्होंने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बड़ा हादसा: सुंदरनगर में गहरी खाई में गिरी कार, 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Last Updated : Feb 3, 2022, 12:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details