हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम रहेगा खराब, बारिश और बर्फबारी की संभावना - हिमाचल में बर्फबारी

प्रदेश में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने की सम्भवना हैं. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते आगामी दिनों में तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.

himachal weather update
himachal weather update

By

Published : Dec 11, 2020, 6:42 PM IST

शिमलाःहिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने की सम्भवना हैं. मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम व उंचाई वाले हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का संभावना जताई है. प्रदेश में 13 दिसम्बर के बाद मौसम साफ बना रहेगा है.

वहीं, शुक्रवार को शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते आगामी दिनों में तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा.

बता दें प्रदेश में ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हो रही है. बीते एक सप्ताह से निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आगमी दो दिनों में सभी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है.

केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान हुआ दर्ज

हिमाचल में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की है. केलांग में सबसे कम न्यूनतम तापमान -5.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि ऊना का सबसे अधिक 27.5 डिग्री रहा. शिमला का 7.0, भुंतर 5.3, धर्मशाला 6.6, ऊना 8.0, नाहन 11.9, सोलन 6.2, मनाली 4.0, बिलासपुर 8.0, हमीरपुर 8.2, चंबा 7.1, डलहौजी 5.4 और कुफरी 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा.

ये भी पढे़ं-BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details