शिमलाःहिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में दो दिन तक बारिश और बर्फबारी होने की सम्भवना हैं. मौसम विभाग ने 11 और 12 दिसंबर को मैदानी इलाकों में बारिश जबकि मध्यम व उंचाई वाले हिस्सों में बारिश-बर्फबारी का संभावना जताई है. प्रदेश में 13 दिसम्बर के बाद मौसम साफ बना रहेगा है.
वहीं, शुक्रवार को शिमला में आसमान में हल्के बादल छाए रहे. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश जबकि ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते आगामी दिनों में तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. जनजातीय क्षेत्रों में शीतलहर का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर तक मौसम साफ बना रहेगा.
बता दें प्रदेश में ऊपरी क्षेत्रों में ही बर्फबारी हो रही है. बीते एक सप्ताह से निचले क्षेत्रों में मौसम साफ बना हुआ है. वहीं, मौसम विभाग ने आगमी दो दिनों में सभी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका जताई है.