शिमला: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. रविवार को कई क्षेत्रों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि ने बागवानों और किसानों मुश्किलें बढ़ा दी है.
बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई किसानों और बागवानों की मुश्किलें, ओलावृष्टि से आगामी सेब के सीजन पर पड़ सकता है बुरा असर - shimla weather
प्रदेश के ऊपरी इलाकों में मौसम ने बदला करवट. कई क्षेत्रों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि ने बागवानों और किसानों की बढ़ाई मुश्किलें. सेब के पौधों को हो सकता है नुकसान.
किसानों के अनुसार ये बारिश गेहूं फसल के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है. दरअसल, पहले से गेहूं की फसल में नमी बरकरार है और ऐसे बारिश और ओलावृष्टि से फसल में बीमारी के फैलने की आशंका बढ़ गई है. वहीं, ओलावृष्टि के कारण सेब के पौधों की फ्लॉवरिंग को भी नुकसान हुआ है, जिसका असर सेब के आगामी सीजन पर पड़ेगा.
बताया जा रहा है कि निरमंड के बागा सराहना में भारी ओलावृष्टि हुई है, जिससे सेब की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से क्षेत्र में बर्फ की तरह सफेद चादर बिछ गई. अचानक आसमान से बरसी आफत से फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.