हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रदेश में 19 मई तक खराब रहेगा मौसम, किसान-बागवानों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें - हिमाचल मौसम की न्यूज

प्रदेश में शुक्रवार को हालांकि अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. शनिवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभवना है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती रात के हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. हिमाचल में 19 मई तक मौसम खराब बना रहेगा.

himachal weather update
himachal weather update

By

Published : May 15, 2020, 9:13 PM IST

शिमलाः हिमाचल में फिलहाल लोगों को बारिश और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है. प्रदेश में 19 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान मौसम विभाग द्वारा मध्यवर्ती क्षेत्रो में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.

हालांकि इसके लिए चेतवानी जारी नहीं की गई है. मौसम खराब होने से किसान-बागवानों की चिंता भी बढ़ने लगी है. गुरुवार देर रात भी कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि से सेब को नुकसान हुआ है.

सेब के पत्ते और फूल झड़ गए हैं. जिससे बागवानों को लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं, निचले इलाकों में गेहूं की कटाई का काम शुरू होने वाला है. ऐसे में किसानों को फसल खराब होने का डर सता रहा है.

शुक्रवार को हालांकि अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. शनिवार को मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभवना है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीती रात के हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि हुई है. जिससे फसलों को नुक्सान हुआ है.

प्रदेश में 19 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान कुछ एक स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय गेंहू की फसल तैयार है और सेब की फसल भी तैयार होने लगी है. ऐसे में बारिश से फसलों को नुकसान हो सकता है.

बता दें कि हिमाचल में मई महीने में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है. बारिश होने से तापमान में भी काफी गिरावट आई है. इस समय जहां गर्मी से लोगों के हाल बेहाल होते थे. वहीं, इस बार लोग गर्म कपड़े पहनने को लोग मजबूर हो रहे हैं.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच सीएम पल-पल ले रहे तैयारियों का जायजा. जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details