हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सर्वर की दिक्कत के चलते नहीं हो पाई रेलवे की भर्ती परीक्षा, केंद्र से मायूस लौटे अभ्यर्थी - सर्वर की खराबी के चलते परीक्षा स्थगित

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के विभिन्न पद एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वॉटर कैरियर की होनी थी परीक्षा. परीक्षा केंद्र पर तैनात रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी शिकायत की रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

सर्वर में खराबी के चलते नहीं हो सकी रेलवे की परीक्षा.

By

Published : Mar 28, 2019, 1:09 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को रेलवे की भर्ती के लिए निजी शिक्षण संस्थान में सर्वर ना चलने के चलते अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा. छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन होनी थी लेकिन परीक्षा के समय सर्वर की खराबी के कारण अभ्यर्थियों को वापस लौटना पड़ा.

प्रदेश भर से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के विभिन्न पद एसआई, कांस्टेबल, ट्रेड मैन और वॉटर कैरियर की परीक्षा देने के लिए युवा पहुंचे थे लेकिन सर्वर में आई खराबी के कारण परीक्षा नहीं हो सकी.

आपको बता दें कि परीक्षा सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक तीन चरणों में होनी थी. पहले चरण में ही युवाओं को बिना परीक्षा दिए लौटना पड़ा. जब परीक्षा संचालकों से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि सर्वर में तकनीकी खराबी आ गई है.

दूर दराज से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्र से बाहर निकलकर रेलवे की लापरवाही पर आक्रोश जताने लगे. परीक्षा केंद्र पर तैनात रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अभ्यर्थी इसकी शिकायत की रेलवे की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details