हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

31 मार्च तक रेलवे पूरी तरह से बंद, कर्मचारी भी नहीं आएंगे काम पर - 31 मार्च तक के लिए रेलवे बंद

कोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए और देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते हिमाचल को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया है. ऐसे में पहले जहां कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था. वहीं अब रेलवे की ओर से कर्मचारियों को भी कार्यालय आने से मना कर दिया गया है.

railway completely close down on 31 march
31मार्च तक रेलवे पूरी तरह से बंद

By

Published : Mar 23, 2020, 10:07 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए और देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते हिमाचल को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया है. ऐसे में पहले जहां कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था. वहीं अब रेलवे की ओर से कर्मचारियों को भी कार्यालय आने से मना कर दिया गया है.

कोई भी रेलवे कर्मचारी अपने कार्यालयों में नहीं आएगा. 31 मार्च तक के लिए रेलवे की और से यह निर्देश अपने कर्मचारियों के लिए जारी किए गए हैं. 31 मार्च तक की समयावधि अभी तय की गई है. तब तक रेलवे स्टेशन पर कार्यालय बंद रहेंगे, यहां तक की टिकट रिफंड की प्रक्रिया भी नहीं की जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

पूरी तरह से सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक रेलवे की और से काम पर ना आने के लिए अंबाला डिवीजन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत अब शिमला रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे के कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं आएंगे.

बता दें कि इस से पहले रेलवे की और से कालका-शिमला ट्रैक पर चलने वाली सभी गाड़ियों को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया है. अभी कोई भी ट्रेन कालका से शिमला और शिमला से कालका की ओर नहीं भेजी जा रही है.

वहीं पहले बुकिंग कैंसिल करने पर रिफंड के लिए टिकट काउंटर पर भी सुविधा दी जा रही थी. लेकिन अब वह भी रेलवे की ओर से बंद कर दी गई है.

ये भी पढ़ेंःCOVID-19: कोरोना का खौफ से ब्यास नदी में कूदा नेपाली युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details