शिमलाःकोरोना वायरस के खौफ को देखते हुए और देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के चलते हिमाचल को पूरी तरह से शटडाउन कर दिया है. ऐसे में पहले जहां कालका शिमला रेलवे ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनों को भी रद्द किया गया था. वहीं अब रेलवे की ओर से कर्मचारियों को भी कार्यालय आने से मना कर दिया गया है.
कोई भी रेलवे कर्मचारी अपने कार्यालयों में नहीं आएगा. 31 मार्च तक के लिए रेलवे की और से यह निर्देश अपने कर्मचारियों के लिए जारी किए गए हैं. 31 मार्च तक की समयावधि अभी तय की गई है. तब तक रेलवे स्टेशन पर कार्यालय बंद रहेंगे, यहां तक की टिकट रिफंड की प्रक्रिया भी नहीं की जाएगी.
पूरी तरह से सभी कर्मचारियों को 31 मार्च तक रेलवे की और से काम पर ना आने के लिए अंबाला डिवीजन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके तहत अब शिमला रेलवे स्टेशन पर भी रेलवे के कर्मचारी अपने कार्यालय में नहीं आएंगे.