हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में पटरी से उतरी रेल मोटर, कालका शिमला ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन बंद - train news shimla

Rail motor derailed in Shimla, शिमला में तारादेवी शोघी के बीच शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर दोपहर के समय एक रेल पटरी से उतर गई. इसमें 5 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं. फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है.

Rail motor derailed in Shimla
शिमला में पटरी से उतरी रेल मोटर

By

Published : Aug 28, 2022, 3:52 PM IST

शिमला:हिमाचल के शिमला में तारादेवी शोघी के बीच शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर दोपहर के समय एक रेल पटरी से उतर गई. इसमें 5 यात्री सवार थे, जो सुरक्षित हैं. फिलहाल पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. जानकारी के अनुसार, रेल मोटर नंबर 72451 अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई. ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. हादसे (Rail motor derailed in Shimla) के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद हो गया है.

शिमला में पटरी से उतरी रेल मोटर

शिमला रेलवे स्टेशन ऑफिसर प्रिंस सेठी का कहना है कि रेलवे रेल मोटर अनियंत्रित होकर पटरी से उतर गई. इसमें किसी को चोट नहीं आई है, सभी यात्री सुरक्षित हैं. फिलहाल शिमला कालका रेलवे ट्रैक पर रेल का संचालन बंद किया गया है. रेलवे ट्रैक (Rail motor 72451 derails) पर ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू कर दी जाएगी. गौर रहे कि शिमला कालका ट्रैक हेरिटेज ट्रैक है. यहां पर ट्रेनों की आवाजाही होती है. वहीं, रेल मोटर भी स्पेशल बुकिंग पर चलती है. इसमें अधिकतर पर्यटक ही सफर करते हैं.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक आदर्श सूद ने जताई टिकट की दावेदारी, स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार को घेरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details