शिमला:प्रियंका वाड्रा के बाद अब कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी शिमला (Rahul Gandhi In Shimla) पहुंच गए हैं. देर रात करीब दो बजे वे शिमला स्थित छराबड़ा अपनी बहन प्रियंका गांधी के घर पहुंचे. राहुल गांधी चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के माध्यम से शिमला पहुंचे. ये उनका निजी दौरा बताया जा रहा है. इस दौरान राहुल गांधी का किसी से मिलने का कोई कार्यक्रम (Rahul Gandhi Reached Chharabra) नहीं है.
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी कुछ दिन शिमला में ही रुकेंगे. प्रियंका वाड्रा 28 मार्च को अपने पति के साथ शिमला पहुंचीं थी. 31 मार्च को प्रियंका का वापस जाने का कार्यक्रम था, लेकिन राहुल गांधी के आने के बाद अब वे कुछ दिन और यहीं रुकेंगी. छराबड़ा स्थित उनके घर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और पुलिस जवान भी तैनात किए गए हैं.