शिमला:हिमाचल निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Private Bus Operator Association) पंजीकृत संख्या 1055 की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को विक्ट्री टनल के करीब स्थित होटल लैंडमार्क में संपन्न हुई. इसमें प्रदेश के सभी जिलों के बस ऑपरेटर्स ने शिरकत की. इस बैठक में प्रदेश यूनियन की नई कार्यकारणी सर्वसम्मति से गठित की गई, जिसमें सोलन जिले से वरिष्ठ बस ऑपरेटर एवं शूलिनी निजी बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान रघुविंद्रा सिंह (जॉनी) को प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया. जिन्होंने राजेश पराशर को प्रदेशाध्यक्ष के पद से लंबे कार्यकाल के बाद भारमुक्त किया तो वहीं ऊना जिले से सुखदेव शर्मा ने प्रदेश यूनियन के सचिव पद पर आसीन रमेश कमल को भारमुक्त किया.
प्रदेश यूनियन के कोषाध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे अखिल सूद अपनी सेवाएं जारी रखेंगे. इसके अलावा नव गठित कार्यकारणी में विस्तार करते हुए सोलन जिले से रोहित शर्मा को सह सचिव का कार्यभार सौंपा गया. ऊना जिले से अश्वनी सैनी को प्रवक्ता नियुक्त किया गया. हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघर्ष समिति का विलय भी इस बैठक में प्रदेश यूनियन के अंदर सर्वसम्मति से संभव हुआ. संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष कांगड़ा जिले के प्रवीण दत्त शर्मा का सम्मान प्रदान करते हुए प्रदेश यूनियन का प्रवक्ता अधिकृत किया गया.