किन्नौरः जिला के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में 2016 के बाद अबतक रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चला हुआ था. इसके चलते जिला के सैकड़ों मरीजों को अपने अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए सैकडों किलोमीटर दूर रामपुर व शिमला जाना पड़ता था. जिसमें कई घंटों का समय लग जाता था, लेकिन अब जिला में पिछले दिनों एक रेडियोलॉजिस्ट का पद सरकार ने भरा है. इससे अब लोगों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में ही सुविधा उपलब्ध होगी.
इस बारे में सीएमओ किन्नौर डॉक्टर सोनम नेगी ने कहा कि लंबे समय से किन्नौर में लोगों को अल्ट्रासाउंड की मशीन होने के बावजूद भी अपने इलाज के लिए रामपुर शिमला की तरफ जाना पड़ता था.
इससे गर्भवती महिलाओं को कई काफी परेशानियां पेश आती थी, जिसको देखते हुए सरकार ने इस बार किन्नौर के क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ के लिए एक रेडियोलॉजिस्ट का खाली पद भरा दिया है. इससे अब रिकांगपिओ चिकित्सालय में जिला के सैकड़ों लोगों को अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी .
बता दें कि जिला के एक मात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में लंबे समय से लोगों को अपने अल्ट्रासाउंड करवाने में बिना रेडियोलॉजिस्ट के दिक्कतें पेश आ रही थी. ऐसे में लोगों की शिकायतों व प्रशासन के प्रयासों से इस बार किन्नौर में करीब 4 वर्ष बाद रेडियोलॉजिस्ट का खाली पद भरा गया है. इससे अब लोगों को अपने अल्ट्रासाउंड के लिए बाहरी क्षेत्रों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ेंःयूजी की स्थगित परीक्षाओं की नई डेट शीट जारी, यहां से लें पूरी जानकारी