शिमला: डाक विभाग की पहली राज्य स्तरीय वर्चुअल टिकट संग्रहक फिलेटली प्रदर्शनी का शनिवार को समापन हो गया. एक सप्ताह तक चली इस फिलेटली प्रदर्शनी में कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया. समापन अवसर पर डाक महानिदेशक विनीत पांडे ने वर्चुअल रूप से हिमालय की पीर पंजाल पर्वत माला में स्थित 9.02 किलोमीटर वाली अटल टनल पर एक विशेष आवरण भी जारी किया.
डाक महानिदेशक विनीत पांडे ने कहा कि सामारिक महत्व के साथ-साथ इस टनल के बनने से वर्ष भर लाहौल घाटी पूरी दुनिया से हर मौसम में जुड़ी रहेगी. फिलेटली प्रदर्शनी के समापन अवसर पर डाक विभाग द्वारा आयोजित कि गई प्रतियोगिता में विजेताओं के नाम की घोषण कर दी गई है.
इसमें प्रथम दिवस आवरण में डॉ. अनुराग को कांस्य पदक, आधुनिक फिलेटली में विदुशी और वेदांत चंदेल को कांस्य पदक, थिमेटिक में ममता, भूमिका,रीना, नीलम, मधु व विनय चांदला को कांस्य पदक, मेजर डा रीतु कालरा व जीवन ज्योति को स्वर्ण पदक, राजेश को रजत पदक, पोस्टल हिस्ट्री, पोस्टल स्टेशनरी में रौनक सूद को कांस्य व सार्थक सूद को रजत, फ्रैम थिमेटिक में डा शिल्पी सूद, साक्षी सेठी व जैनेद्र नाथ को कांस्य व अजय श्रीवास्तव व ओमकार को रजत पद दिया गया.