शिमला:हिमाचल प्रदेश आम आदमी पार्टी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति का विरोध शुरू हो गया है. पीटरहॉफ में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सुरजीत सिंह को पार्टी अध्यक्ष बनाने का एलान किया तो पार्टी के कई इस फैसले से नाखुश नजर आए. पार्टी के पूर्व पदाधिकारी ने सुरजीत सिंह (AAP President himachal) को अध्यक्ष बनाने पर सवाल खड़े करते हुए आम आदमी पार्टी पर हिमाचल के कार्यकर्ताओं का शोषण करने के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी के आरोप लगाए हैं. साथ ही सुरजीत सिंह को अध्यक्ष न मानने की बात कही.
आम आदमी पार्टी के पूर्व सलाहकार डॉ. रणवीर सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में कई वरिष्ठ नेता थे जिन्हें प्रदेश का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था. लेकिन सभी नेताओं को दरकिनार कर सुरजीत सिंह को अध्यक्ष बनाया दिया गया, जबकि वह पार्टी में काफी बाद में शामिल हुए हैं. साथ ही दिल्ली से फोन पर सर्वे करवाया गया और क्षेत्र का ध्यान तक नहीं रखा गया. शिमला, मंडी, कांगड़ा इन बड़े जिलों से अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए था. पार्टी द्वारा प्रदेश के किसी भी नेता के साथ अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा तक नहीं की गई.