हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आनी में हुई पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक, जन समस्याओं को लेकर हुई चर्चा - Panchayat Samiti meeting

आनी पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को आनी समिति सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा समिति सदस्यों और नामित सदस्यों ने भाग लिया.

Quarterly meeting of Panchayat Samit

By

Published : Sep 17, 2019, 8:29 PM IST

रामपुर/आनी: आनी पंचायत समिति की त्रैमासिक बैठक मंगलवार को आनी समिति सभागार में संपन्न हुई. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीसी अध्यक्षा अंजना भारती ने की. इस मौके पर बीडीओ हरि सिंह ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा समिति सदस्यों और नामित सदस्यों ने भाग लिया. बैठक की कार्यवाही का संचालन पंचायत निरीक्षक जय गोपाल गौतम ने किया. बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक के मुद्दों पर चर्चा की गई और संबंधित विभागाध्यक्ष से जन समस्याओं को जल्द सुलझाने का आग्रह किया गया.

वीडियो.

वहीं, बैठक में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गई. इस मौके पर बीडीसी अध्यक्षा अंजना भारती ने कहा कि बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं व विकास कार्यों पर चर्चा की गई और समस्याओं को जल्द सुलझाने के लिए उन्हें संबंधित विभागाध्यक्षों को सौंपा गया.

उन्होंने सभी अधिकारियों से पंचायत समिति की सभी समस्याओं को गंभीरता से लेकर उन्हें जल्द सुलझाने की अपील की. बैठक में समिति सदस्य संदीपना ठाकुर ने सदन को पटकेरी डाक के बारें में सड़क को पक्का करने और बैरीकेड्स लगाने बारे, कमलीं देवी ने शमशर से दलाश सड़क को पक्का करने और कला सागर ने जाबन पंचायत में पेयजल की पुरानी पाइपों को बदलने की समस्या के बारें में अवगत करवाया.

वहीं, जिला परिषद सदस्य लोकेन्द्र कुमार ने कहा कि पिछले चार सालों से भाजपा समिति बनी हैं, उन्होनें जनता का कार्य ना के बराबर किया हैं. इसके अलावा समिति सदस्य गोयला आजाद ने भी अपनी समस्या को प्रमुखता से रखा. बैठक में आनी की स्वच्छता को लेकर भी चर्चा की गई और इस पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details