शिमला:ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात दिन के लिए क्वारंटाइन (Omicron Virus Alert in Himachal) होना अनिवार्य कर (Omicron Quarantine period in Himachal) दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के बाद (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.
Omicron Virus Alert Himachal: 12 देशों से आने वाले नागरिकों को 7 दिन का क्वारंटाइन अनिवार्य - ओमिक्रॉन वायरस की एसओपी
ओमिक्रॉन वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 देशों से आने वाले नागरिकों को सात (Omicron Virus Alert in Himachal) दिन के लिए क्वारंटाइन होना (Omicron Quarantine period in Himachal) अनिवार्य कर दिया गया है. केंद्र सरकार निर्देश जारी करने के (SOP regarding Omicron Virus in Himachal) बाद हिमाचल सरकार ने भी यूरोप, यूनाइटेड किंगडम, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बंगलादेश, बोटसवाना, चीन, मारीशस,न्यूजीलैंड, जिम्बावे, सिंगापुर, हांगकांग, इजरायल से प्रदेश में आने वाले यात्रियों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया है.
स्वास्थ्य विभाग के एस प्रवक्ता के बताया कि इन देशों से आने वाले नागरिकों का एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR test at Himachal airport) किया जाएगा व पंचायती राज विभाग, शहरी विकास विभाग के अधिकारियों को उपरोक्त नागरिकों के क्वारंटाइन की निगरानी भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी स्तर पर विषाणु के संक्रमण का खतरा नहीं हो. प्रवक्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं.
वहीं, नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग तथा हाथों को बार-बार धोने की शर्तों की नियमित तौर पर अनुपालना सुनिश्चित करने पर (Omicron Virus guidelines) ही वायरस के संक्रमण से बचाव हो सकता है. प्रवक्ता ने कहा कि बुखार, सर्दी जुकाम इत्यादि के लक्षण होने पर तुरंत अस्पताल जाकर टेस्ट करवाएं. उन्होंने कहा कि इस के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों में टेस्ट की सुविधा (Test facility free in Hospitals) निशुल्क प्रदान की जा रही है.
ये भी पढ़ें:UNA: राष्ट्रीय सब जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में महाराष्ट्र ने मारी बाजी