हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बर्फबारी के बाद सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरु, कल्पा सम्पर्क मार्ग जल्द होगा बहाल - kinnaur PwD workers removing snow

जिला किन्नौर में दो दिनों से लगातार बर्फबारी से सड़क मार्ग जाम हो गए हैं. जिला के छितकुल, रकछम, नाको, सांगला, कल्पा में करीब ढाई फिट से अधिक बर्फबारी हुई है. अब पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन की मशीनें सड़कों से बर्फ हटाने का काम कर रही है. विभाग का कहना है कि जल्द मार्गों को बहाल किया जाएगा.

kinnaur PwD workers removing snow
kinnaur PwD workers removing snow

By

Published : Jan 29, 2020, 3:37 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में जिला के लगभग सभी सम्पर्क मार्ग अवरुद्ध हैं और वाहनों की आवजाही थम गई है. जिला के छितकुल, रकछम, नाको, सांगला, कल्पा में करीब ढाई फिट से अधिक बर्फबारी हुई है.

ऐसे में इन क्षेत्रों में सड़कें बहाल करने विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नही है. बता दें कि बर्फबारी से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ व आसपास के सभी इलाकों में सड़कों पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, जिसमें वाहनों की आवजाही पिछले कल से थम गई थी, लेकिन अब पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन की मशीनें सड़कों से बर्फ हटाने का काम कर रही हैं.

वीडियो.

विभाग के अनुसार रिकांगपिओ से सब्जी मोहल्ला क्षेत्र में शाम तक सड़क बहाली की संभावना है. विभाग का कहना है कि मशीनों के टायर भी बर्फबारी मे फिसल रहे हैं. जिला किन्नौर में अब तक करीब पूरे महीने की बर्फबारी का पैमाना मापा जाए तो 8 फिट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है.

वहीं, पहाड़ो में 18 फिट से अधिक बर्फबारी हुई है. जिला में 2013 के बाद सबसे अधिक बर्फबारी इस साल हुई है और अब नदी-नालों में फिर से गलेशियरों का खतरा बना हुआ है. जिला में पिछले दिनों भी ग्लेशियर ने लोगों व प्रशासन का करोड़ों का नुकसान किया है. गलेशियर से अभी किसी व्यक्ति के जानमाल को नुकसान नही हुआ है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर का ऊपरी क्षेत्र संचार सेवाओं से कोसो दूर, मंत्री के वादे के बाद नहीं मिली लोगों को सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details