किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार हो रही बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ जम गई है और वाहनों की आवाजाही भी बार-बार प्रभावित हो रही है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी कल्पा डिवीजन के अधिकारियों ने जेसीबी मशीनों को सुबह ही सड़कों पर उतारा है और सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया है.
बता दें कि जिला में बर्फबारी के बाद पर्यटन स्थल कल्पा के संपर्क मार्ग कटने से कई पंचायतों के संपर्क मार्ग कट चुके हैं, जिसके चलते इन पंचायतों के लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने के लिए रिकांगपिओ आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है.