रामपुर:शिमला जिले में रामपुर से रोहड़ू जाने वाला सड़क मार्ग बदराश से सुंगरी तक बहाल (Rampur road restored) कर दिया गया है. बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण (snowfall in rampur) यह मार्ग यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हो चुका था, लेकिन समय पर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क मार्ग पर मशीनों को लगाकर बहाल कर दिया गया. ऐसे में स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है.
लोगों का कहना है कि इस सड़क मार्ग से हर दिन सैकड़ों की संख्या में वाहन चलते हैं. वहीं, यहां से और भी कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है. जिस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अधिक रहती है. उनकी मांग है कि इस सड़क मार्ग को जल्द से जल्द सुधारा जाए. 9 किलो मीटर के करीब सड़क मार्ग नरैण से सुंगरी तक काफी खस्ता हालत में है.