ठियोग:ठियोग उपमंडनल के तहत भाज पंचायत (Bhaj panchayat theog) में बीते दिनों हुए दर्दनाक सड़क हादसे (Theog car accident) में 2 युवाओं की मौत का मातम अभी भी भाज पंचायत के लोगों के जहन से नहीं उतर रहा है. 25 जनवरी की शाम घर से बाजार के निकले 2 युवा चुंडू मोड़ पर दुर्घटना का शिकार हुए थे और उनकी गाड़ी 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी. जिससे गाड़ी में बैठे 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क का तंग होना है. जिसकी वजह से चुंडू मोड़ से नागजुबड़ी मोड़ तक 4 सालों में 4 हादसे हो चुके हैं. जिसमें 3 युवाओं की मौत और 8 घायल हो चुके हैं. लेकिन, विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया. वहीं, इस हादसे के बाद स्थानीय जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है और लोग इस सड़क को चौड़ा करने और क्रैश बैरियर लगाने की मांग कर रहे हैं.
घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद बुधवार को मौके पर ठियोग विधायक राकेश सिंघा (Theog MLA Rakesh Singha) पहुंचे और मृतक परिजनों के घर जाकर उनसे मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के आला अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और इसे एक दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या करारा दिया. उन्होंने कहा कि विभाग पर इस लापरवाही के चलते मामला दर्ज होना चाहिए.