किन्नौर:जिले में बीते तीन दिनों से हो रही बर्फबारी रविवार दोपहर बाद जाकर थमी. ऐसे में जिला के लोक निर्माण विभाग (pwd Kinnaur) ने भी अपनी मशीनों को सड़कों पर उतार दिया है और सड़क से बर्फ (snowfall in kinnaur) को हटाने का काम किया जा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी के चलते एचआरटीसी व अन्य वाहनों के पहिये थम गए हैं. ऐसे में प्रशासन लगातर सड़क की बहाली में जुटा हुआ है.
किन्नौर जिले के रिकांग पिओसे लेकर निचार, पूह क्षेत्र के (Roads closed in Kinnaur after snowfall) दर्जनों सड़क सम्पर्क मार्गों की बहाली का काम शुरू हो गया है और सोमवार तक सभी सड़कों की बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है. हालांकि नेशनल हाईवे-5 को बीआरओ की टीम द्वारा बहाल किया गया है. लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों के सड़क मार्ग पर एक से डेढ़ फीट बर्फबारी अभी भी जमी हुई है.