Russia-Ukraine War: यूक्रेन में पंजाब के एक युवक की मौत
यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) में पंजाब बरनाला के एक नौजवान की मौत हो गई है. हालांकि युवक की मौत बीमारी की वजह से हुई है. इससे पहले गोलीबारी में कर्नाटक के एक युवक की मौत हुई थी. अब तक यूक्रेन में दो भारतीय छात्रों की मौत हो चुकी है जबकि एक छात्र घायल है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..
Russia Ukraine War: खारकीव रेलवे स्टेशन पहुंचा हमीरपुर का अनन्य, लेकिन यूक्रेन की पुलिस ने ट्रेन में चढ़ने से रोका, चलाई गोलियां
यूक्रेन के खारकीव शहर में 14 सौ के लगभग भारतीय मेडिकल स्टूडेंट रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बावजूद ट्रेन में दाखिल नहीं हो पाए. यहां पर फंसे हमीरपुर जिले के एक मेडिकल स्टूडेंट अनन्य शर्मा के पिता ने यह खुलासा किया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अनन्य के पिता संजीव शर्मा ने कहा (Russia Attack Ukraine) कि लगभग 1400 मेडिकल स्टूडेंट के साथ उनका बेटा भी 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचा. यहां पर उन्हें यूक्रेन के वेस्टर्न साइड के लिए ट्रेन लेनी थी, लेकिन यूक्रेन की पुलिस द्वारा उन्हें ट्रेन में एंट्री नहीं दी गई. यहां पर यूक्रेन के नागरिकों को भी प्राथमिकता दी जा रही है.यहां पढ़ें पूरी खबर..
दोहरी खेती से जबरदस्त मुनाफा कमा रहे हमीरपुर के रिटायर्ड कैप्टन, फलों के साथ उगा रहे सब्जी और अनाज
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन बागवानी और खेती के अनूठे तरीके के लिए अब मिसाल बने हैं. 25 कनाल भूमि में सेवानिवृत्त कैप्टन प्रकाश चंद बागवानी (Hamirpur horticulturist Prakash Chand) और खेती दोनों एक साथ कर रहे हैं. पारंपरिक अनाज की पैदावार से जहां उन्हें नाम मात्र मुनाफा होता था तो वहीं, अब उनका मुनाफा 7 से 8 गुना बढ़ गया है. एक सीजन में ही वह 40 क्विंटल मौसमी बेच चुके हैं. बता दें कि निर्धारित दूरी के तहत अनार और मौसमी के पौधे 25 कनाल भूमि में प्रकाश चंद ने लगाए हैं और वह निर्धारित दूरी के बीच सब्जियों और गेहूं और मक्की को भी उगाते हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर..
ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में खुला किताब घर, एक ही छत के नीचे मिलेंगी हिमाचली लेखकों की रचनाएं
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में किताब घर (book house at Gaiety Theater) शुरू किया गया है. इस किताब घर का उद्घाटन करते हुए सचिव भाषा एवं संस्कृति विभाग राकेश कंवर ने कहा कि लोग यहां से हिमाचल के लेखकों की किताबें खरीद व पढ़ सकते हैं. यहां हिमाचल के 115 लेखकों की 400 किताबें मौजूद हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर..
हिमाचल में तिब्बती समुदाय मना रहा लोसर उत्सव, पेनपा त्सेरिंग ने दी शुभकामनाएं
तिब्बती समुदाय के लोग लोसर उत्सव को बहुत धूमधाम से मना रहे हैं. लोसर उत्सव को बौद्ध धर्म के लोग नव वर्ष के रूप में मनाते हैं. हिमाचल के धर्मशाला में तिब्बती समुदाय के लोग बौद्ध मंदिरों में सुबह विशेष पूजा-अर्चना (Tibetan community in Himachal) कर उत्सव को मना रहे हैं. वहीं, केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के राष्ट्रपति पेनपा त्सेरिंग ने तिब्बती नववर्ष के आनंदमय अवसर पर तिब्बतियों को बधाई दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..