हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में लॉकडाउन 4.0 में मिलेंगी कई रियायतें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर भी विचार

हिमाचल प्रदेश में भी सरकार ने 17 मई तक कर्फ्यू लगाया हुआ है. लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर प्रदेश में क्या-क्या रियायतें मिलेंगी इसे लेकर सरकार रणनीति बनाने में जुटी हुई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू करने पर भी सरकार विचार कर रही है.

CM jairam thakur on Corona
सीएम जयराम ठाकुर

By

Published : May 14, 2020, 11:37 AM IST

शिमला: कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. 12 मई, मंगलवार रात आठ बजे देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की और 17 मई के बाद देश में लॉकडाउन 4.0 लगाने की बात भी कही.

अपने भाषण में पीएम ने कहा कि लॉकडाउन का चौथा चरण नए रूप रंग का होगा. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी आपको 18 मई से पहले मिल जाएगी. पीएम के लॉकडाउन के चौथे चरण के ऐलान से ये संकेत मिलता है कि इस दौरान लोगों को ज्यादा रियायतें मिलेंगी.

हिमाचल प्रदेश में भी सरकार ने 17 मई तक कर्फ्यू लगाया हुआ है. लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर प्रदेश में क्या-क्या रियायतें मिलेंगी इसे लेकर सरकार रणनीति बनाने में जुटी हुई है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर कहा, ''जो लॉकडाउन 4.0 है उसमें हमारी कोशिश है कि हम और ज्यादा रिलेक्सेशन के साथ काम करें. पहला तो ये है कि हमारी इकोनॉमिक एक्टिविटीज (आर्थिक गतिविधियां) और ज्यादा बेहतर ढंग से चल पाएं.''

''दूसरी, हमारी कोशिश ये है कि हिमाचल प्रदेश में हमारी जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट है वो भी नियंत्रित तरीके से राज्य के अंदर ही उसे शुरू कर दें, इन सब बातों को लेकर हम काम करने की कोशिश कर रहे हैं.''

वीडियो.

वहीं, प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा, ''मैं मानता हूं कि मामलों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन उसके बावजूद भी हम इस बात को मानकर के चलें कि ऐसी भी परिस्थिति नहीं है कि हिमाचल में हम बिल्कुल कंट्रोल करने की स्थिति में नहीं हैं.''

"एक वक्त, दुख की बात है कि इसमें जो हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं जो लड़ाई लड़ रहे इसमें (कोरोना वायरस) एक डॉक्टर संक्रमित हुए टांडा मेडिकल कॉलेज में, मेरी उनसे बात हुई है और साथ-साथ में एक पुलिस कॉन्स्टेबल भी संक्रमित हुए हैं. इस बात का हमें खेद है."

सीएम ने कहा, "आने वाले समय में हम पूरे विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हिमाचल में ऐसी परिस्थिति नहीं है कि इसे (कोरोना वायरस) कंट्रोल नहीं कर पा रहे, लेकिन इतना जरूर है कि जो बाहर से हमारे भाई-बहन आ रहे हैं वो ऐसे क्षेत्र में से आए, जो रेड जोन थे.''

"हिमाचल में पहुंचते ही जैसे उनका टेस्ट किया तो कई लोग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए. तो उसके कारण थोड़ा नंबर बढ़ा है, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में कोविड को भी हिमाचल प्रदेश में रोकने में कामयाब होंगे और उसके साथ-साथ हिमाचल के विकास की जो बात है उसमें भी काम करने की स्थिति में हो पाएंगे."

ये भी पढ़ें:इकोनॉमिक एक्सपर्ट प्रदीप चौहान ने बताई 20 लाख करोड़ के पैकेज की ABC

ABOUT THE AUTHOR

...view details