शिमला:भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल से सामने आए हैं. लद्दाख में सेना के एक जवान को भी संक्रमित पाया गया है. नए मामलों के पुष्टि होने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या 147 हो गई है, जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं.
अभी तक हिमाचल में कोरोना से संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हिमाचल सरकार कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरी एहतियात बरत रही है. सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एडवायजरी को प्रभावी ढंग से लागू किया गया. हिमाचल सरकार इस वायरस से निपटने के लिए संजीदा है.
सीएम जयराम ने कहा कि सरकार ने एटीएम बूथ को सेनिटाइज करने का निर्णय लिया है. एटीएम मशीन को हर उपभोक्ता के इस्तेमाल करने के बाद सेनिटाइज किया जाएगा. साथ ही राशन डिपो में उपभोक्ताओं को पॉस मशीनों से राशन लेने में भी छूट दी गई है. इसके साथ ही परिवहन निगम, निजी और बाहरी राज्यों से आने वाली बसों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है.