हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

वन मंत्री के पीएसओ कोरोना पॉजटिव, कल विधानसभा के विशेष सत्र में भाग नहीं लेंगे राकेश पठानिया - corona cases in himachal

forest minister Minister Rakesh Pathania
वन मंत्री राकेश पठानिया

By

Published : Sep 16, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Sep 16, 2021, 9:56 PM IST

20:04 September 16

कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया के पीएसओ कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव पाए गए हैं.

शिमला: वन मंत्री राकेश पठानिया के पीएसओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई है. कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग नहीं लेंगे. दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को 17 सितंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे. 17 सितंबर को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति विधानसभा पहुंचेंगे. राष्ट्रपति सुबह 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. 

बता दें कि विधानसभा के विशेष सत्र में पूर्व व वर्तमान विधायक, सांसद मौजूद रहेंगे. 17 सितंबर को राष्ट्रपति विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे. विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मंच पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री मौजूद रहेंगे. ऐसे कार्यक्रम में स्वास्थ्य संबंधी किसी तरह की कोई परेशानी पेश न आए इसलिए वन मंत्री ने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है.

17 सितंबर को राष्ट्रपति 11 बजे से लेकर 12 बजे तक विधानसभा में आयोजित विशेष सत्र में भाग लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा.

  • 11:00 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति का आगमन
  • 11:07 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगान
  • 11:08 बजे पूर्वाह्न- अध्यक्ष, हि,प्र. विधानसभा द्वारा स्वागत भाषण
  • 11:14 बजे पूर्वाह्न- नेता प्रतिपक्ष द्वारा भाषण
  • 11: 17 बजे पूर्वाह्न- मुख्यमंत्री द्वारा भाषण
  • 11:22 बजे पूर्वाह्न- राज्यपाल महोदय द्वारा भाषण
  • 11: 25 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रपति महोदय द्वारा संबोधन
  • 11: 40 बजे पूर्वाह्न- उपाध्यक्ष, विधानसभा द्वारा धन्यवाद
  • 11: 42 बजे पूर्वाह्न- राष्ट्रगीत
  • 11:43 बजे पूर्वाह्न- जलपान
  • 11:50 बजे पूर्वाह्न- सभी सदस्यों के साथ सामूहिक चित्र
  • 12:00 अपराह्न- राष्ट्रपति प्रस्थान करेंगे.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे शिमला, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज हैं राष्ट्रपति के मिनिस्टर इन वेटिंग, जानिए क्या होता है एमआईडब्ल्यू  

Last Updated : Sep 16, 2021, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details