हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में अग्निपथ योजना का विरोध, भारी बारिश में भी प्रदर्शन करते रहे युवा - shimla news hindi

अग्निपथ योजना का विरोध जारी है. शिमला में सोमवार को भी युवाओं द्वारा इस योजना का विरोध किया गया. युवाओं का कहना है कि सरकार पुरानी भर्ती को रद्द न करे. लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाए. युवाओं का कहना है कि उन्होंने बहुत मेहनत (PROTEST IN SHIMLA AGAINST AGNIPATH SCHEME) की है ऐसे में उनकी मेहनत पर पानी न फेरा जाए. बता दें कि शिमला में प्रदर्शन के दौरान काफी तेज बारिश भी हुई लेकिन युवा फिर भी धरना प्रदर्शन में डटे रहे और अपनी मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे.

PROTEST IN SHIMLA AGAINST AGNIPATH SCHEME
शिमला में अग्निपथ योजना का विरोध

By

Published : Jun 20, 2022, 10:39 PM IST

शिमला:सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना लाने के बाद से ही पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस योजना का विरोध युवाओं द्वारा किया जा रहा है. राजधानी शिमला में भी सोमवार को प्रदेश भर के युवा पहुंचे और डीसी कार्यालय के बाहर भारी बारिश के बीच धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से सेना भर्ती की लिखित परीक्षा जल्द करवाने की मांग की. युवा भारी बारिश के बीच उपायुक्त कार्यालय के बाहर ही प्रदर्शन करते रहे.

युवाओं का कहना है कि उनकी मांग केवल सेना भर्ती की लिखित परीक्षा को जल्द करवाना है. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल से सेना की लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करवाया जा रहा है, जिससे युवा (PROTEST IN SHIMLA AGAINST AGNIPATH SCHEME) काफी हताश हैं. जबकि हजारों युवाओं ने ग्राउंड और मेडिकल क्लियर कर लिया है. यहां तक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखित परीक्षा करवाने का आश्वासन दिया था लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी अभी तक लिखित परीक्षा नहीं हुई और अब लिखित परीक्षा को रद्द करने की बात कही जा रही है.

शिमला में अग्निपथ योजना का विरोध

यवुाओं का कहना है कि उन्होंने काफी मेहनत की है और एकेडमी में तैयारी भी की है. बावजूद इसके यह सरकार लिखित परीक्षा नहीं करवा रही है जिससे युवाओं में आक्रोश है. सरकार केवल सेना में ही क्यों 4 साल के लिए भर्ती कर रही है जबकि रेलवे सहित अन्य विभागों में भी वह इसी तरह से भर्तियां कर सकती है. उन्होंने कहा कि उनकी सिर्फ ये मांग है कि पुरानी भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

ये भी पढ़ें:Protest in Hamirpur: 'पुरानी भर्ती रद्द न करे सरकार, युवा लगा रहे गुहार, 4 साल बाद कहां मिलेगा रोजगार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details