हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

SHIMLA: सरदार पटेल और पूर्व PM इंदिरा गांधी को सीएम जयराम ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - शिमला लेटेस्ट न्यूज

देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं और लोगों ने रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

Former Prime Minister Indira Gandhi's death anniversary
फोटो.

By

Published : Oct 31, 2021, 1:56 PM IST

शिमला:देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं और लोगों ने रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

वहीं, राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज मैदान पर परेड की सलामी ली व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर परेड की भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सलामी ली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा था इसलिए 2014 में उन्हें स्मरण करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि गुजरात में सरदार पटेल की सबसे बड़ी स्टेचू ऑफ यूनिटी का निर्माण किया गया है. पटेल ने देश की स्वतंत्रता व इसके बाद 562 रियासतों के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी का देश की प्रधानमंत्री के तौर पर महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने अपने जीवन का बलिदान राष्ट्र के लिए दे दिया. आज उन्हें श्रद्धांजलि देकर उनके कामों को याद किया गया है.

ये भी पढ़ें-अश्लील वीडियो बनाई ने ब्लैकमेल करने वाले गिरोह रा पर्दाफाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details