शिमला:देश आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि व सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर शिमला के रिज मैदान पर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं और लोगों ने रिज मैदान पर स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
वहीं, राष्ट्रीय एकता दिवस पर रिज मैदान पर परेड की सलामी ली व राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई. इस मौके पर परेड की भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सलामी ली. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरदार पटेल का देश की एकता अखंडता को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन उन्हें जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा था इसलिए 2014 में उन्हें स्मरण करने के लिए इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया.