हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिज मैदान पर मनाया गया हिमाचल दिवस, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने ये कहा - हिमाचल दिवस

रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय 75वें हिमाचल दिवस पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने परेड की सलामी (Program in Shimla on Himachal Day)ली.सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास की राह पर तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहचान केवल पहाड़ी राज्य से ही नहीं ,बल्कि विकासात्मक और गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी है, जिनका अनुसरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं.

Program on Himachal Day at Ridge Maidan
रिज मैदान पर मनाया गया हिमाचल दिवस

By

Published : Apr 15, 2022, 4:56 PM IST

शिमला:रिज मैदान पर आयोजित जिला स्तरीय 75वें हिमाचल दिवस पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने परेड की सलामी (Program in Shimla on Himachal Day)ली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश भी दिखाया गया. इस मौके पर सुरेश भारद्वाज संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश वासियों की कड़ी मेहनत से ही हिमाचल प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा और देश के बड़े राज्यों के लिए भी विकास का आदर्श बन कर उभरा है.उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद हिमाचल प्रदेश ने विकास की राह पर तेजी से अपने कदम आगे बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पहचान केवल पहाड़ी राज्य से ही नहीं ,बल्कि विकासात्मक और गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से भी है, जिनका अनुसरण अन्य राज्य भी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि प्रदेश की साक्षरता दर पहले 10 प्रतिशत थी जो अब बढ़कर 99 प्रतिशत हो गई. प्रदेश साक्षरता की दर से भारत में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को सेब राज्य से जाना जाता है. 5 हजार करोड़ से अधिक आर्थिकी वाला यह कारोबार जहां प्रदेश के लोगों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान कर रहा. वहीं, बाहरी क्षेत्रों से आए लोग भी इस व्यवसाय से जुड़ कर लाभान्वित हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शिमला शहर की सड़कों को चौड़ा और ओवर ब्रिज, फ्लाई ओवर और बुजुर्ग लोगों के लिए वर्षा शालिका तथा युवाओं के लिए ओपन जिम निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है.उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगर वासियों को उनके ढारे तथा मकान का हक दिलवाने के लिए 2 बिस्वे में ढारे तथा मकान को नियमित करने का कानून प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में पारित किया गया. उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं आरम्भ की गई, ताकि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके.उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत तथा हिम केयर योजना कार्ड की अवधि पहले एक वर्ष थी, जिसे बढ़ाकर अब 3 वर्ष कर दिया गया है, जिससे प्रदेश का हर व्यक्ति लाभान्वित होगा.

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जो धुआंरहित बना है. प्रदेश सरकार द्वारा गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को लाभान्वित किया गया.
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी में प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट लगवाया गया है, जिसकी क्षमता 1775 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार करने की है. प्रदेश सरकार ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल तथा कमला नेहरू अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट लगवाएं है.उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहला राज्य है जिसके शहरी आजीविका मिशन में 15 दिन के अंतराल में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया.

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा नशे में संलिप्त हो रहा है. प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेशों के साथ लगती सीमाओं पर कड़ी पुलिस व्यवस्था तथा नई पुलिस चौकियां भी खुलवाई है, जिससे प्रदेश में बाहरी क्षेत्रों से आने वाली नशे की खेप को रोका जा सके और प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे की कुरीतियों से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें :हिमाचल दिवस पर तोहफा: महिलाओं को बस किराए में 50% की छूट, 125 यूनिट बिजली फ्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details