हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला कोटशेरा कॉलेज छेड़छाड़ मामला, आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड - शिमला की ताजा खबरें

राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न (molesting in shimla kotshera college)करने वाले आरोपी प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Professor of Kotshera College suspended)कर दियाइस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू की गई. शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी(sexual harassment committee Kotshera College) से इसको लेकर जवाब मांगा है.

ampering in shimla kotshera college
आरोपी प्रोफेसर सस्पेंड

By

Published : Dec 7, 2021, 8:22 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 9:21 PM IST

शिमला:राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न (molesting in shimla kotshera college)करने वाले आरोपी प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Professor of Kotshera College suspended)कर दिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए.

इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू की गई. शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी(sexual harassment committee Kotshera College) से इसको लेकर जवाब मांगा है. इसमें पूछा गया है कि अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गई. कॉलेज ने अपने जवाब में कहा कि शिक्षक को शो कॉज नोटिस जारी किया जा चुका. पुलिस ने भी इस मामले में जांच तेज कर दी है. दोहरी जांच शुरू होने के बाद आरोपी शिक्षक की मुशिकलें बढ़ गई है.

बता दें कि राजधानी शिमला के राजकीय राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के एक प्रोफेसर पर उसी कॉलेज की एक छात्रा ने छेड़छाड कर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कॉलेज में गणित विषय पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर एक सप्ताह से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है.

आरोपी व्हाट्सऐप के जरिए उसे मैसेज भेजता है. आरोपी प्रोफेसर ने मिलने के लिए उसे अपने कमरे में भी बुलाया, लेकिन उसने मिलने से इनकार कर दिया. पीड़ित के मुताबिक 1 दिसंबर सुबह 11 बजे के करीब आरोपी प्रोफेसर उसे चौड़ा मैदान में मिला. वहां से वह उसे चक्कर स्थित अपने क्वार्टर ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ की. डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि कॉलेज छात्रा की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 354-ए व 354-डी के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Weather Update: 8 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावाना, इन इलाकों में रहेगा मौसम साफ

Last Updated : Dec 7, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details