शिमला:राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान (कोटशेरा) में छात्रा से यौन उत्पीड़न (molesting in shimla kotshera college)करने वाले आरोपी प्रोफेसर को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड (Professor of Kotshera College suspended)कर दिया है. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से सस्पेंशन के आदेश जारी कर दिए.
इस मामले को लेकर विभागीय जांच भी शुरू की गई. शिक्षा निदेशक ने कॉलेज की सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी(sexual harassment committee Kotshera College) से इसको लेकर जवाब मांगा है. इसमें पूछा गया है कि अभी तक इस मामले में क्या कार्रवाई की गई. कॉलेज ने अपने जवाब में कहा कि शिक्षक को शो कॉज नोटिस जारी किया जा चुका. पुलिस ने भी इस मामले में जांच तेज कर दी है. दोहरी जांच शुरू होने के बाद आरोपी शिक्षक की मुशिकलें बढ़ गई है.
बता दें कि राजधानी शिमला के राजकीय राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय चौड़ा मैदान के एक प्रोफेसर पर उसी कॉलेज की एक छात्रा ने छेड़छाड कर यौन उत्पीड़न करने की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने आरोप लगाया कॉलेज में गणित विषय पढ़ाने वाला एक प्रोफेसर एक सप्ताह से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा है.