शिमला: ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ हिमाचल प्रदेश की आम सभा की बैठक का आयोजन वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंस के (Geographical Society of Himachal Pradesh) जरिये किया गया. जिसमें उत्तरी भारत के और हिमाचल के भूगोलवेत्ताओं ने भाग लिया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के चलते वर्ष 2022 से 2024 के कार्यकाल के लिए 'हिमाचल प्रदेश ज्योग्राफिकल सोसाइटी' की कार्यकारिणी का चुनाव किया गया. जिसमें रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशल कुमार शर्मा (CSRD JNU) ने निभाई.
इस बैठक में सोसाइटी के (Geographical Society Himachal meeting) 104 से अधिक आजीवन सदस्यों ने अपनी भागीदारी के चलते हाउस के द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग (Department of Geography of HPU) से प्रो. देवदत्त शर्मा को सोसाइटी का (Geographical Society HP President) सर्वसम्मति से अध्यक्ष व भूगोल विभाग से डॉ. बी. आर. ठाकुर को सोसाइटी का सचिव चुना गया. साथ ही डॉ. मदन मनकोटिया को उपाध्यक्ष, पंजाब विश्विद्यालय चंडीगढ़ से डॉ. विश्वा बंधु चंदेल को संयुक्त सचिव, व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के डॉ. राम लाल को वित्त सचिव व डॉ. अमित सोसटा को एडिटोरियल इंचार्ज व राजकीय बाल वरिष्ठ विद्यालय चम्बा से भूगोल प्रवक्ता धीरज सिंह ठाकुर को सर्वसम्मति से प्रेस सचिव वर्ष 2022 से 2024 तक निर्वाचित किया गया.
कार्यकारणी के विस्तार में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सिकंदर कुमार ने चीफ पेट्रन के तौर पर हामी भरी. प्रो. बी. एस. माढ़ को भी सोसाइटी के पेटर्न एवं प्रो. कौशल कुमार शर्मा सह-पेटर्न व उपाध्यक्ष डॉ. जगवीर चंदेल व सयुक्त सचिव डॉ. धनदेव शर्मा नियुक्त किया गया. इसके अतिरिक्त एक्जीक्यूटिव सदस्यों में डॉ. निवेदिता, डॉ. विशाल बारपा, डॉ. निकेश शर्मा, डॉ. सीमा चौधरी, डॉ. सत्या प्रकाश, डॉ. संदीप, डॉ. पंकज आशीष, राजेश कुमार, अशोक शर्मा व शोध छात्रों में से दीक्षा कपूर और खूब राम पाठक को शामिल किया गया.